एक्सप्लोरर
Isro PSLV C-53: इसरो ने अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक भेजीं तीन सैटेलाइट्स, देखें तस्वीरें
इसरो पीएसएलवी सी-53
1/7

इसरो (ISRO)ने एक सप्ताह के भीतर अपने दूसरे सफल मिशन में पीएसएलवी सी-53 (PSLV C-53) से तीन विदेशी उपग्रहों (Foreign Satellites) को गुरूवार को यहां प्रक्षेपण स्थल से सटीक तरीके से कक्षा में स्थापित किया. इस मिशन के साथ पीएसएलवी सी-53 (PSLV C-53) ने एक प्रामाणिक रॉकेट होने की साख को कायम रखा है.
2/7

पीएसएलवी सी-53 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की व्यावसायिक शाखा ‘न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड’ (एनएसआईएल) का दूसरा विशेष वाणिज्यिक मिशन है. उसने 23 जून को संचार उपग्रह जीसैट-24 का फ्रेंच गुयाना (दक्षिण अमेरिका) के कोउरू से सफल प्रक्षेपण किया था.
Published at : 30 Jun 2022 11:12 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
साउथ सिनेमा

























