एक्सप्लोरर
Indo US Maneuvers: ALASKA की बर्फीली चोटियों पर खत्म हुआ भारत-अमेरिका का युद्धाभ्यास, देखें तस्वीरें
भारत-अमेरिका का युद्धाभ्यास (फोटो कोलाज)
1/7

Indo-US maneuvers: एलएसी पर चीन के साथ जारी तनातनी के बीच भारतीय सेना ने अमेरिकी सेना के साथ अलास्का में 'युद्धभ्यास' किया. यह युद्धभ्यास 14 से लेकर 28 अक्टूबर तक चला. वैलिडेशन फेज़ में दोनों देशों के जवानों ने दुनिया के सबसे ऊंचाई और ठंडे आर्कटिक रीजन में इस मिलिट्री एक्सरसाइज को अंजाम दिया.
2/7

भारत और अमेरिका की सेनाओं की टुकड़ियों ने एक्सरसाइज के आखिरी चार दिन दो ऊंची चोटियों पर फाइनल ड्रिल की. इस दौरान बेहद ऊंचाई और बर्फ से ढके दो पहाड़ों पर दोनों देशों की सेनाओं ने हमला बोला. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान दोनों देशों की चार मिलीजुली टुकड़ियां तैयार की गईं. चारों टुकड़ियों को प्रहार करने के लिए दो-दो दिन का वक्त दिया गया था.
Published at : 30 Oct 2021 04:03 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























