एक्सप्लोरर
Weather Update: इस हफ्ते होगी पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड की एंट्री, दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए अपने शहर का मौसम
IMD Weather Update: मौसम विभाग का कहना है कि दिसंबर में पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में रहेगा. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर अगले कुछ दिनों में दिखने लगेगा.
दिल्ली-एनसीआर में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ठंड धीरे-धीरे अपना रूप दिखा रही है. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का दौर शुरू हो गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है.
1/10

इसके अलावा श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, संभल, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर और देवरिया में भी सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना है.
2/10

हरियाणा : पहाड़ों पर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा में भी पारा गिरा है. शुक्रवार को हिसार में अब तक सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री दर्ज किया गया.
3/10

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में कोहरा बढ़ेगा. अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, जींद, महेंद्रगढ़, सिरसा, हिसार, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम और फरीदाबाद में सुबह-शाम कोहरा छाए रहने की संभावना है.
4/10

यूपी का हाल : आने वाले दिनों में यूपी में भी पारा और गिरने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5-6 दिन बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और अमरोहा में घना कोहरा रह सकता है.
5/10

राजस्थान : राजस्थान में भी ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 4 से 5 दिनों में सर्दी और बढ़ सकती है. अगले सात दिन न्यूनतम तापमान में करीब 4-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
6/10

जम्मू कश्मीर : मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से वेस्टर्न डिस्टरबेंस गुजरने वाला है. इस कारण पहाड़ों पर बर्फबारी बढ़ने की संभावना है. पहलगाम, गुलमर्ग, सोनमर्ग में आज से लेकर तीन दिसंबर तक बर्फबारी की संभावना है.
7/10

बिहार : बिहार में भी ठंड लोगों को आने वाले दिनों में परेशान कर सकती है. आईएमडी की मानें तो यहां के विभिन्न शहरों में अगले 7 दिनों में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट हो सकती है. इससे ठंड बढ़ेगी.
8/10

हिमाचल प्रदेश : वहीं, हिमाचल में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर लाहौल-स्पीति, चंबा और कांगड़ा जिलों में देखने को मिल सकता है.
9/10

दक्षिण भारत : दक्षिण भारत की बात करें तो यहां चक्रवाती तूफान फेंगल आज पुडुचेरी के पास तट से टकरा सकता है. इसके चलते तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.
10/10

यहां भारी बारिश के साथ 90 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. आईएमडी का कहना है कि फेंगल की वजह स तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, केरल, माहे, कर्नाटक और अंडमान-निकोबार द्वीप में बारिश हो सकती है.
Published at : 30 Nov 2024 12:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























