एक्सप्लोरर
टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय दलों के उत्साह बढ़ाने कोलकाता के हावड़ा ब्रिज को सजाया गया, तस्वीरों में देखें
हावड़ा ब्रिज को सजाया गया
1/9

टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा लेने गए भारतीय दलों उत्साह कम ना हो इसके लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है. कोलकाता के हावड़ा ब्रिज को अलग-अलग रोशन के रंगों से इस तरह सजाया गया है ताकि टोक्यों ओलंपिक में हिस्सा लेने गए भारतीय दल का उत्साह और बढ़े.
2/9

भारतीय निशानेबाजों ने तोक्यो ओलंपिक से चार दिन पहले यहां असाका निशानेबाजी रेंज पर अभ्यास शुरू किया. निशानेबाजी की स्पर्धायें उत्तर पश्चिम तोक्यो स्थित असाका रेंज पर 24 जुलाई से दो अगस्त के बीच होंगी. यहां 1964 ओलंपिक में भी निशानेबाजी स्पर्धा हुई थी.
Published at : 19 Jul 2021 11:37 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
महाराष्ट्र

























