एक्सप्लोरर
Dher Baba Dargah: इस दरगाह में चादर नहीं चढ़ाई जाती है झाडू, क्या है ढेर बाबा की कहानी
Dher Baba Dargah: राजस्थान के बाड़मेर में एक ऐसी अनोखी दरगाह है, जिसमें चादर नहीं बल्कि लोग झाड़ू चढ़ाते हैं और कहते हैं कि इससे बीमारियां दूर हो जाती है. झाड़ुओं का तो यहां ढेर लग जाता है.
राजस्थान ढेर बाबा की दरगाह पर चढ़ती है झाड़ू
1/6

अभी तक हमने देखा था की दरगाह और मजारों पर चादरें चढ़ाई जाती थी, लेकिन क्या कभी आपने यह सुना है कि किसी दरगाह पर चादर नहीं बल्कि झाड़ू चढ़ाई जाती है... जी हां! राजस्थान के बाड़मेर में एक ऐसी अनोखी दरगाह है, जिसमें चादर नहीं बल्कि लोग झाड़ू चढ़ाते हैं और कहते हैं कि इससे बीमारियां दूर हो जाती है.
2/6

ये दरगाह है ढेर बाबा की, राजस्थान के बाड़मेर में स्थित है. यह दरगाह बिल्कुल बाकी दरगाहों जैसी ही है. मजार पर चादर चढ़ी दिखेगी, अगल-बगल अगरबत्तियां दिखेगी, लेकिन इन सब में खास चीज यह है की दरगाह के बगल में झाड़ू का ढेर लगा हुआ है. इस दरगाह पर आने वाले लोगों का मानना है कि जैसे झाड़ू घर साफ करती है ठीक उसी तरह यहां पर झाड़ू चढ़ाने से बीमारियां भी साफ हो जाएगी.
Published at : 25 Jun 2024 08:28 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























