Delhi के Shahdara इलाके में डबल मर्डर से मच गई सनसनी | Delhi News | Virendra Kumar Bansal
#abpnews #abpnewslive #abpnewslivetv #DelhiNews #ShahdaraNews #DoubleMurder #BreakingNews #CrimeNews #DelhiCrime #LawAndOrder #PoliceInvestigation #CrimeUpdate #IndianNews #CapitalNews #SeriousCrime #CrimeAlert #publicsafety
दिल्ली के शाहदरा इलाके में डबल मर्डर से सनसनी मच गई...यहां के राम नगर एक्सटेंशन में एक बुजुर्ग दंपत्ति की उनके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी..दोनों की लाश अलग अलग कमरे में मिले...घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी .पुलिस के मुताबिक, रात करीब 12:30 बजे उन्हें इसकी सूचना मिली...मौके पर पहुंचने पर पुलिस को मकान की तीसरी मंजिल पर दो अलग-अलग कमरों में दो शव मिले. दोनों की पहचान 65 वर्षीय पार्वेश बंसल और 75 वर्षीय वीरेंद्र कुमार बंसल के रूप में हुई है. वीरेंद्र कुमार बंसल रिटायर शिक्षक थे और उनके चेहरे पर चोट के निशान थे..फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है....

























