एक्सप्लोरर
भारत में चक्रवात मिचौंग ने मचाई तबाही, तमिलनाडु में दो की मौत, सड़कों पर डूबी गाड़ियां
Cyclone Muchaung : चक्रवात मिचौंग के प्रभाव से सोमवार को भारत के दक्षिणी हिस्से में समुद्र तटीय राज्यों में भारी बारिश हो रही है. इसके साथ ही तेज हवाएं चल रही हैं जिससे जान माल के नुकसान की आशंका है.
बारिश में डूबी सड़कें
1/8

चक्रवात 'मिचौंग' के प्रभाव से भारत के दक्षिणी हिस्से में तबाही शुरू हो गई है. चक्रवात के प्रभाव से तमिलनाडु में दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु तट के करीब पहुंचने से चेन्नई के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. कई पेड़ उखड़ गए हैं. कांचीपुरम में भी तेज बारिश हुई.
2/8

बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हुआ है. कहीं जगह सड़कों पर गाड़ियां डूबी हुई हैं. तमिलनाडु में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमों ने शहर में भारी बारिश के बाद गंभीर जलजमाव के कारण पीरकनकरनई और पेरुंगलथुर के पास तांबरम क्षेत्र से लगभग 15 लोगों को बचाया.
Published at : 04 Dec 2023 01:09 PM (IST)
और देखें
























