एक्सप्लोरर
Congress: ज्योतिरादित्य, जितिन प्रसाद से लेकर मिलिंद तक, एक-एक कर साथ छोड़ रहे राहुल गांधी के करीबी, Photos
Leaders Who Left Congress: 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कर दिया. इनमें कैप्टन अमरिंदर सिंह, ग़ुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नेता शामिल रहे हैं.
इन नेताओं ने छोड़ा कांग्रेस का साथ
1/10

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याया यात्रा शुरू होने से पहले महाराष्ट्र में पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. 55 सालों से कांग्रेस के साथ रहे प्रदेश के बड़े नेता मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया. अपने इस्तीफे की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी. लोकसभा चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस के संगठन में इस बिखराव को लेकर एक बार फिर यह चर्चा तेज हो गई है कि हाल के दिनों में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने पार्टी का साथ क्यों छोड़ दिया? इनमें से अधिकतर नेता राहुल गांधी के खास रहे हैं.
2/10

कैप्टन अमरिंदर सिंह - नवंबर 2021 में कांग्रेस के बड़े नेताओं में शामिल रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी का साथ छोड़ दिया था. वह पंजाब के मुख्यमंत्री थे लेकिन नवंबर 2021 में पार्टी से अनबन के बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस नाम से अलग पार्टी बनाई है और 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा.
Published at : 14 Jan 2024 12:47 PM (IST)
और देखें
























