एक्सप्लोरर
Bharat Jodo Yatra: 'मैं सदा ऋणी रहूंगा', केरल में 18 दिनों की यात्रा खत्म कर बोले राहुल गांधी, अब जाएंगे कर्नाटक
Congress Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा केरल में गुरुवार को सम्पन्न हुई. यात्रा को तमिलनाडु में फिर से शुरू किया जाएगा. राहुल गांधी ने चुंगथारा के मार्थोमा कॉलेज जंक्शन से पदयात्रा शुरू की थी.
भारत जोड़ो यात्रा
1/5

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह ने केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (KPCC) और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य सभी को धन्यवाद दिया, जो केरल में 18 दिन से अधिक समय तक पदयात्रा का हिस्सा बने. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘घर वहीं है, जहां आपको प्यार मिले और केरल मेरा घर है. मैं कितना भी स्नेह दे दूं, मुझे यहां के लोगों से बदले में उससे हमेशा अधिक ही मिलता है. मैं सदा ऋणी रहूंगा, शुक्रिया.’’
2/5

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस, यूडीएफ के नेताओं व कार्यकर्ताओं, केरल पुलिस, मीडिया कर्मियों और इस खूबसूरत राज्य में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का हिस्सा बनने वाले हर एक का पूरे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. आपने हमें जो समर्थन दिया है, वह हमारे संकल्प को और मजबूत बनाता है.’’ अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) के महासचिव और प्रभारी (संचार) जयराम रमेश ने इससे पहले ट्वीट किया था, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा का 22वां दिन केरल में यात्रा का अंतिम दिन है. पदयात्री नीलांबुर से वाझिकदावु का सफर तय कर रहे हैं. वाझिकदावु से हम गाड़ी के जरिए तमिलनाडु के गुडलुर पहुंचेंगे. हम केरल के लोगों से मिले प्यार के लिए उनके बहुत आभारी हैं.’’
Published at : 29 Sep 2022 04:54 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























