एक्सप्लोरर
ऑपरेशन सिंदूर: वॉर रूम में तीनों सेनाओं के चीफ संग मौजूद था ये चौथा शख्स, सामने आई तस्वीर
Operation Sindoor in Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की सेना ने किस तरह पाकिस्तान को धुंआ-धुंआ कर दिया था, ये तो पूरी दुनिया ने देख लिया. लेकिन इसके पीछे कि कहानी पहली बार सामने आई है.
हिंद की सेना ने किस तरह 6-7 मई की रात को बेहद संयम रणनीति से महज 22 मिनट में पहलगाम नरसंहार का बदला लिया, उसकी तस्वीर पहली बार सामने आई है. ये तस्वीरें सीधे देश के वॉर-रूम से आई हैं, जहां चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) सहित सेना के तीनों अंगों के प्रमुख ऑपरेशन सिंदूर की लाइव मॉनिटरिंग कर रहे थे.
1/4

एबीपी न्यूज को भारतीय सेना के साउथ ब्लॉक स्थित वॉर-रूम (जिसे ऑप्स रूम के तौर पर भी जाना जाता है) की एक्सक्लूसिव तस्वीरें मिली हैं. इन तस्वीरों में CDS जनरल अनिल चौहान, थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को देखा जा सकता है. इसके साथ सह-थलसेना प्रमुख (वाइस चीफ) लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि और DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई भी वॉर-रूम में मौजूद थे. सेना के वॉर-रूम में कई स्क्रीन लगी हैं जिन पर सैटेलाइट तस्वीरें और वीडियो देखे जा सकते हैं. इन स्क्रीन पर लोकेशन के कॉर्डिनेट्स भी दिखाई पड़ रहे हैं जो दिखाता है कि ये उन नौ आतंकी ठिकानों के थे जिन्हें भारतीय वायुसेना और थलसेना ने 6-7 मई को तबाह किया था.
2/4

जानकारी के मुताबिक, ये तस्वीरें रात 1.05 मिनट से 1.27 मिनट के बीच की हैं. इन 22 मिनट के दौरान ही वायुसेना ने सुखोई और राफेल फाइटर जेट के जरिए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के बहावलपुर और मुरीदके स्थित हेडक्वार्टर को तबाह किया गया था. इसी दौरान थलसेना ने पाकिस्तान के गैर-कानूनी कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में पांच आतंकी कैंपों को बर्बाद किया था. PoK में आतंकी ठिकानों पर हमला करने के लिए थलसेना ने आर्टिलरी (तोपखाने) का इस्तेमाल किया था, जहां ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की सैन्य शक्ति और आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ रुख को प्रदर्शित किया, वहीं सशस्त्र बलों ने अपनी बात को स्पष्ट करने और प्रभावी संदेश देने के लिए सोशल मीडिया पर आकर्षक पोस्ट और वीडियो जारी किया था.
Published at : 26 May 2025 05:57 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























