एक्सप्लोरर
PM मोदी के बाद कौन? अमित शाह, योगी आदित्यनाथ या नितिन गडकरी, सर्वे में हो गई कड़ी टक्कर, चौंकाने वाला आंकड़े
MOTN Survey: इंडिया टुडे ग्रुप और C Voter के MOTN सर्वे में पीएम मोदी के बाद देश के अगले PM बनने को लेकर जनता की राय सामने आई. इसमें अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी की ओर से अगला प्रधानमंत्री कौन होगा? इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए इंडिया टुडे ग्रुप और सी-वोटर ने Mood of the Nation (MOTN) सर्वे किया. इस सर्वे में 26.8% लोगों ने गृह मंत्री अमित शाह को नरेंद्र मोदी का उत्तराधिकारी माना जबकि 25.3% लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनने के योग्य बताया.
1/7

सर्वे में बाकी नेताओं को भी जनता का समर्थन मिला. 14.6% लोगों ने नितिन गडकरी को, 5.5% लोगों ने राजनाथ सिंह को और 3.2% लोगों ने शिवराज सिंह चौहान को अगला प्रधानमंत्री बनाने की इच्छा जताई. खास बात ये है कि अगस्त 2024 में योगी आदित्यनाथ को 18.8% समर्थन मिला था जो अब बढ़कर 25.3% हो गया है. वहीं अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के बीच ज्यादा अंतर नहीं देखा गया.
2/7

सर्वे में ये भी पूछा गया कि देश का अब तक का सबसे अच्छा प्रधानमंत्री कौन रहा है? 50.7% लोगों ने नरेंद्र मोदी को सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री माना. वहीं 13.6% लोगों ने डॉ. मनमोहन सिंह, 11.8% लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी, 10.3% लोगों ने इंदिरा गांधी और 5.2% लोगों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू को सबसे अच्छा प्रधानमंत्री बताया.
3/7

सर्वे के अनुसार 61.8% लोग मोदी सरकार के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं और इसे अच्छा या बहुत अच्छा मानते हैं. वहीं 21.1% लोगों ने सरकार के कामकाज को खराब बताया. अगस्त 2024 में 58.6% लोग मोदी सरकार के प्रदर्शन से संतुष्ट थे जो अब बढ़कर 61.8% हो गया है.
4/7

62.1% लोग मानते हैं कि मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. वहीं 27.1% लोगों का मानना है कि सरकार गठबंधन के दबाव में है और अच्छा काम नहीं कर रही. सर्वे में 15.2% लोगों ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया.
5/7

13.2% लोगों ने मोदी सरकार के तहत राजनीतिक स्थिरता को सबसे बड़ी उपलब्धि माना. 10.6% लोगों ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार को, 10.1% ने 'मेक इन इंडिया' अभियान को, 8.6% ने बुनियादी ढांचे के विकास को, 7.4% ने कल्याणकारी योजनाओं को और 7.3% ने अनुच्छेद 370 हटाने को सरकार की बड़ी उपलब्धि माना.
6/7

इस सर्वे से ये स्पष्ट हुआ कि जनता की नजर में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता बरकरार है. हालांकि अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के बीच प्रधानमंत्री पद के लिए कड़ी टक्कर है. इसके अलावा मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली खासकर राम मंदिर निर्माण को लेकर.
7/7

MOTN सर्वे 2 जनवरी से 9 फरवरी 2025 के बीच हुआ जिसमें 1,25,123 लोगों की राय ली गई जिससे लोकसभा चुनाव से पहले जनता की सोच का विश्लेषण किया गया.
Published at : 13 Feb 2025 11:58 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























