एक्सप्लोरर
Vijay Rally Stampede: चीख-पुकार और अफरा-तफरी का भयावह मंजर... एक्टर विजय की करूर रैली में भगदड़; देखें PHOTOS
तमिलनाडु के करूर में विजय की रैली में भगदड़ से 39 लोगों की मौत और 100 से अधिक घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि रैली दोपहर 3 बजे से शुरू होनी थी, लेकिन विजय शाम करीब 7.30 बजे पहुंचे.
करूर की यह त्रासदी केवल एक भीड़ प्रबंधन की विफलता नहीं, बल्कि राजनीतिक रैलियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है.
1/8

तमिलनाडु के करूर जिले में शनिवार (27 सितंबर 2025) की शाम विजय की रैली में भगदड़ मच गई, जिससे देशभर में हड़कंप मच गया.
2/8

हादसे में अब तक 39 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. कई की हालत गंभीर है.
3/8

डीजीपी जी. वेंकटरमन ने बताया कि रैली में 10,000 लोगों के आने का अनुमान था, लेकिन 27,000 लोग पहुंच गए.
4/8

रैली स्थल पर केवल 500 सुरक्षाकर्मी तैनात थे, जिससे बढ़ी हुई भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया.
5/8

विजय की पार्टी टीवीके ने समर्थकों से दोपहर 12 बजे पहुंचने का ऐलान किया था, लेकिन विजय 7:40 बजे पहुंचे. इस बीच लोग भूख-प्यास और धूप में जूझते रहे.
6/8

रैली की अनुमति दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक थी, लेकिन लोग सुबह 11 बजे से जुटना शुरू हो गए थे.
7/8

हादसे के बाद विजय ने X (ट्विटर) पर लिखा कि यह उनके लिए असहनीय पीड़ा है और उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई.मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हादसे पर दुख जताते हुए न्यायिक जांच आयोग के गठन की घोषणा की.
8/8

जांच आयोग यह देखेगा कि क्या भीड़ को कम आंका गया था और क्या विजय का देर से पहुंचना भी हादसे की वजह बना. आयोग सुरक्षा प्रबंधन, आयोजन की खामियों और जिम्मेदार अधिकारियों पर भी रिपोर्ट देगा.
Published at : 28 Sep 2025 12:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























