एक्सप्लोरर
Snowfall Pictures: इंंडिया गेट पर स्नोफॉल! पहाड़ों का रिकॉर्ड तोड़ रही दिल्ली, यहां पड़ती बर्फ तो क्या होता?
Snowfall In Delhi: अंगशुमन चौधरी नाम के एक ट्विटर यूजर ने एआई-जेनरेट कुछ तस्वीरें साझा की हैं जो शहरों को बर्फ की चादर में ढके हुए दिखाती हैं.

बर्फ गिरने पर ऐसा खूबसूरत लगेगा दिल्ली का इंडिया गेट (Image Courtesy: @angshuman_ch)
1/6

अंगशुमन ने कल्पना की है कि नई दिल्ली और कोलकाता जैसे शहर बर्फ की परतों में ढके होने पर कैसे दिखेंगे. जहां एक पोस्ट में दिल्ली के प्रतिष्ठित इंडिया गेट और पुरानी दिल्ली की गलियों में एक ऐतिहासिक गेट को दिखाया गया है, वहीं दूसरी में कोलकाता की सड़कों को ट्राम और पुरानी कारों से भरा हुआ दिखाया गया है. कहने की जरूरत नहीं है कि छवियां बेहद सुंदर दिख रही है. (फोटोः @angshuman_ch)
2/6

कोलकाता की सड़कें ट्राम और पुरानी कारों से भरी हुई हैं. बर्फ से ढकी हुई यें सड़कें बेहद खूबसूरत लग रही हैं. (फोटोः @angshuman_ch)
3/6

कई यूजर्स ने कमेंट किए कि वे दूसरे शहरों से भी इसी तरह की तस्वीरें देखना चाहते हैं. लोगों ने ट्विटर पर कमेंट करते हुए कहा है कि बर्फ में दिल्ली की तुलना में कोलकाता का मिजाज ज्यादा अच्छा लग रहा है. (फोटोः @angshuman_ch)
4/6

शिमला में बर्फबारी के बाद घूमने आए लोगों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है. तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. (फोटोः ANI)
5/6

डोडा में पर्यटक लगातार आ सकें, इसके लिए नागरिक प्रशासन ने बर्फ हटाने वालों को तैनात किया है. (फोटोः ANI)
6/6

जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी शहरों पर लगातार बर्फबारी जारी है. कई जगह देखा गया है कि पूरा शहर सफेद चादर से ढका हुआ है. (फोटो: ANI)
Published at : 05 Jan 2023 10:32 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Regional Cinema
क्रिकेट