IndiGo flight Cancelled: यात्रियों के टिकट कैंसिल करने के पीछे बड़ी साजिश? | Janhit With Chitra
देश में इंडिगो संकट का आज पांचवां दिन है । आज भी इस एयरलाइंस की 800 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं । लेकिन कुछ विमानों ने उड़ान भरी भी हैं । इंडिगो का दावा है कि हालात पटरी पर लौट रहे हैं । जबकि देश भर के हवाईअड्डों पर बेबस और बदहवास यात्रियों की तस्वीरें साफ बता रही हैं कि इंडिगो निर्मित त्रासदी अब भी कम नहीं हुई है । बार-बार उड़ान रद्द होने से मुसाफिरों का सब्र जवाब दे रहा है । ऐसे में उनकी आंखों से आंसू छलक नहीं रहे, बल्कि बरस रहे हैं । इंडिगो आपदा से लोगों को उबारने के लिए आज सरकार ने कुछ बड़े और कड़े फैसले भी लिए हैं । उनके बारे में आपको बताएं । उससे पहले इंडिगो की उड़ानों पर लगे ब्रेक की ताजा ख़बर देख लेते हैं ।

























