एक्सप्लोरर
76th Republic Day: गणतंत्र दिवस परेड में आएगी 'प्रलय', जानें कैसे भारत दिखाएगा अपनी ताकत
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस परेड में इस बार भारतीय रक्षा प्रणाली की ताकत का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें ‘प्रलय’ मिसाइल और ‘पिनाका’ रॉकेट सिस्टम जैसे स्वदेशी हथियार प्रमुख होंगे.
2025 के गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय सैन्य ताकत का प्रदर्शन करते हुए दो प्रमुख स्वदेशी प्रणालियां ‘प्रलय’ मिसाइल और ‘पिनाका’ रॉकेट सिस्टम प्रदर्शित किए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक ये पहली बार होगा जब ‘प्रलय’ मिसाइल को परेड में शामिल किया जाएगा. इस मिसाइल का उद्देश्य उच्च मूल्य के दुश्मन लक्ष्यों के खिलाफ पारंपरिक हमलों को अंजाम देना है.
1/7

‘प्रलय’ मिसाइल की रेंज 500 किलोमीटर है जो उसे सतह से सतह पर वार करने वाली प्रणाली बनाती है. इसे खासतौर पर चीन की सीमा पर तैनात किया गया है ताकि किसी भी आक्रमणकारी गतिविधि से तुरंत निपटा जा सके. इसकी उच्च क्षमता की वजह से ये भारत की रक्षा को मजबूती प्रदान करती है.
2/7

‘पिनाका’ मल्टी-बारेल रॉकेट लॉन्चर प्रणाली एक स्वदेशी सफलता है जो भारतीय सेना में कई सालों से संचालित हो रही है. इस प्रणाली को हाल ही में आर्मेनिया को भी एक्सपोर्ट किया गया है जो भारत की रक्षा तकनीकी सफलता का प्रमाण है. इसे और ज्यादा सक्षम बनाने के लिए इसके रेंज को 75 किलोमीटर से बढ़ाकर 150 किलोमीटर तक बढ़ाने की योजना है.
Published at : 21 Jan 2025 02:52 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
























