एक्सप्लोरर
केरल में यह जगह सबसे ज्यादा खूबसूरत है, यहां घूमने जाने का प्लान जरूर बनाएं
केरल के सुंदर राज्य में एक खास जगह है एलेप्पी, जिसे अलप्पुझा भी कहा जाता है. इसे 'पूर्व का वेनिस' कहने की वजह यहां की खूबसूरत नहरें और झीलें हैं जो इसे एक अलग ही रूप देती हैं.
केरल के एलेप्पी शहर को लोग 'पूर्व का वेनिस' भी कहते हैं. यहां की झीलें और नहरें इसे बहुत खास बनाती हैं. एलेप्पी के बैकवाटर्स, यानी झीलों के किनारे बसा यह शहर, पर्यटकों को खूबसूरत और शांत नजारे देता है. आइए जानते हैं यहां क्या खास है.
1/5

हाउसबोट: एलेप्पी में आप बड़ी नावों पर रह सकते हैं. ये नावें पानी पर तैरते हुए घर की तरह होती हैं. आप यहां बैठकर झील के सुंदर दृश्य देख सकते हैं.
2/5

वेम्बनाड झील: यह भारत की एक बड़ी झील है. यहां आप नाव की सैर कर सकते हैं और मछली पकड़ सकते हैं.
Published at : 09 May 2024 05:59 AM (IST)
Tags :
Travelऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट























