Chaumu में पत्थरबाजों की उल्टी गिनती शुरू, लगे ताले और शुरू हो गया बुलडोजर एक्शन । Rajasthan News
जयपुर ग्रामीण के चौमूं में 25 दिसंबर की रात बस स्टैंड क्षेत्र में उपजे विवाद के बाद प्रशासन सख्त है. अब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की तैयारी है. अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो नगर परिषद की टीम बुलडोजर कार्रवाई करेगी. इससे पहले, मस्जिद के बाहर लोहे की रेलिंग लगाने पर पत्थरबाजी हुई और फिर हालात बिगड़ गए. इस घटना के बाद से ही चौमूं पुलिस ने ‘ऑपरेशन क्लीन' के तहत उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन का साफ कहना है कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, कार्रवाई की आशंका के चलते विवादित क्षेत्र में स्थित अधिकांश दुकानों और मकानों पर ताले लटके हुए हैं. इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है और व्यापारिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं.

























