एक्सप्लोरर
ऊपर बूंदें बरसाता आसमां और नीचे पांव तले समंदर, जानें मॉनसून में कैसे शानदार बनाएं गोवा की ट्रिप
अगर घूमने का प्लान बने और गोवा का जिक्र न हो, ऐसा नहीं हो सकता. ट्रैवलर्स के बीच गोवा फेवरेट लोकेशन है, जहां वह खुलकर एंज्वाॅय करने के साथ प्राकृतिक सुंदरता से रूबरू होते हैं.
गोवा में अक्टूबर से अप्रैल तक पर्यटकों की अच्छी खासी आवाजाही रहती है. हालांकि, मॉनसून सीजन शुरू होते ही पर्यटक यहां जाने से कतराने लगते हैं, लेकिन इस बार मॉनसून सीजन में भी गोवा में एक अलग राैनक देखने को मिलेगी. इसके लिए पहली बार गोवा सरकार ने भी पहल की है. आइए जानते हैं कि मॉनसून सीजन में गोवा ट्रिप कितनी कारगर है?
1/8

मॉनसून सीजन में अक्सर पर्यटक गोवा से दूरी बना लेते हैं, लेकिन बारिश के सीजन में भी पर्यटक गोवा पहुंचें, इसके लिए पहली बार प्रदेश सरकार पहल कर रही है. सरकार की ओर से चिकल कालो जैसे अनूठे सांस्कृतिक उत्सवों और गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे गोवा की संस्कृति से भी रूबरू होने का पर्यटकों को माैका मिल सके.
2/8

हाल ही में प्रदेश के पर्यटन मंत्री रोहन खाउंटे ने बताया था कि इसको लेकर सरकार की ओर से पर्यटन कारोबार से जुड़े स्टेक होल्डर्स के साथ भी बैठक कर चर्चा की गई, जिससे मॉनसून सीजन में पर्यटक गोवा के प्रति आकर्षित हों और यहां आने के बाद गुड फील करें.
Published at : 09 Jun 2025 09:17 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट























