एक्सप्लोरर
Goa के अलावा यहां हैं भारत के 5 सबसे सुंदर बीच, खूबसूरती ऐसी कि मन मोह ले
Beautiful Beaches Of India: जब भी रूटीन लाइफ से बोर हो रहे हों तो घूमने निकल जाना चाहिए. हम में से बहुतों को पहाड़ पसंद होते हैं, तो वहीं बहुत सारे लोगों को समंदर किनारे जाना अच्छा लगता है.
Explore Best Beaches Of India This Vacation
1/7

जब भी रूटीन लाइफ से बोर हो रहे हों तो घूमने निकल जाना चाहिए. हममें से बहुतों को पहाड़ पसंद होते हैं, तो वहीं बहुत सारे लोगों को समंदर किनारे जाना अच्छा लगता है. भारत के समुद्री किनारों का जिक्र होते ही अक्सर युवाओं की जुबां पर गोवा का नाम आता है, वहीं बहुतों के पास अंडमान निकोबार का अनुभव होता है, लेकिन इनके अलावे भी कई ऐसे समुद्री किनारे यानी कि बीच हैं, जहां की खूबसूरती आपका दिल छू लेगी. हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही 5 खूबसूरत बीच के बारे में:
2/7

असम में ब्रह्मपुत्र नदी में बसा माजुली आइलैंड अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी. अपने लाइफ पार्टनर या दोस्त-परिवार संग यहां जाना आपके लिए जीवन की यादगार यात्रा बन जाएगी.
Published at : 07 Aug 2023 06:10 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























