एक्सप्लोरर
दिल्ली में हैं और अभी तक नहीं लिया इन चीज़ों का मज़ा? अधूरा है आपका वहां रहना
भारत की राजधानी दिल्ली दिल वालों की है, जो यहां आता है उसका यहां दिल लग जाता है. दिल्ली काफी बड़ा शहर है और यहां खाने -पीने से लेकर घूमने तक के लिए बहुत सी चीजें है.
भारत की राजधानी दिल्ली दिल वालों की है, जो यहां आता है उसका यहां दिल लग जाता है. दिल्ली काफी बड़ा शहर है और यहां खाने -पीने से लेकर घूमने तक के लिए बहुत सी चीजें है.
1/5

दिल्ली में एक नाइटलाइफ भी देखने वाली चीज है, जिसमें पब, बार और क्लब जैसे एंटरटेनमेंट स्पॉट्स रात भर चलते रहते हैं. हौज खास विलेज और कनॉट प्लेस नाइटलाइफ़ के लिए यहां की सबसे फेमस जगह है.
2/5

दिल्ली में कई फेमस लाइब्रेरी हैं जो भारत के समृद्ध इतिहास और संस्कृति को पेश करती हैं, जैसे कि नेशनल लाइब्रेरी, भारतीय संग्रहालय और गांधी स्मृति संग्रहालय. इन्हें भी एक बार जरूर देखना चाहिए.
Published at : 12 Mar 2024 12:50 PM (IST)
और देखें























