एक्सप्लोरर
Lakshmi Puja: मां लक्ष्मी से जुड़े इन रहस्यों को जानना है जरूरी, क्यों रहते हैं मां के साथ हाथी, जानें
मां लक्ष्मी
1/6

हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन सभी देवी को समर्पित है. धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा भी शुक्रवार के दिन विशेष रूप से की जाती है. मां की उपासना से घर में बरकत होती है. साथ ही, घर में किसी सुख-सुविधा का अभाव नहीं रहता. लेकिन क्या आप मां लक्ष्मी से जुड़े कुछ रहस्यों के बारे में जानते हैं? आइए जानते हैं मां लक्ष्मी के अद्भुत रहस्यों के बारे में.
2/6

मां के साथ हाथी क्यों रहते हैं- वैसे तो मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू है. लेकिन कई मूर्तियों में हाथी भी साथ में होता है. शास्त्रों के मुताबिक मां लक्ष्मी का यह स्वरूप गज लक्ष्मी का है. मां के साथ हाथी का होना जल और जीवन दोनों को दर्शाता है. मान्यता है कि लक्ष्मी जी का संबंध जल से है. जो कि जीवन और कृषि का आधार है. वहीं, हाथी वर्षा का प्रतीक माना गया है. इसलिए मां लक्ष्मी के साथ हमेशा हाथी भी रहते हैं.
Published at : 25 Jan 2022 11:05 AM (IST)
और देखें


























