एक्सप्लोरर
केदारनाथ में तबाही मचाने वाली चट्टानें बनीं आस्था का केंद्र, 31 आकृतियों ने बढ़ाई श्रद्धा और रहस्य!
Kedarnath Ghati: केदारनाथ घाटी में हुए 2013 की भीषण आपदा के बाद जो विशाल चट्टानें मंदिर के पास आकर रह गई थीं, अब उन चट्टानों पर भगवान शिव और उनसे जुड़े आकृतियां दिखाई देने लगी हैं.
केदारनाथ घाटी
1/6

2013 में केदारनाथ घाटी पर हुए भीषण आपदा ने सब को झकझोर के रख दिया था. जिसमें पहाड़ों के टूटने के बाद चट्टानों ने मंदिर को घेर लिया था. मगर उन चट्टानों को लेकर एक नया चमत्कार सामने आ रहा है, जहां उन चट्टानों पर भगवान शिव के अद्भुत स्वरूप दिखाई देने लगे हैं.
2/6

वहां के स्थानीय लोगों और विशेषज्ञों ने बताया कि इन चट्टानों पर करीब 31 अलग-अलग आकृतियां दिखाई दे रही हैं. जिसमें से कई चट्टानों पर भगवान शिव की आकृतियों मानी जा रही है. दूर से देखने पर ये मानवीय रूप नहीं लगते, लेकिन पास पहुंचने पर आकृतियों का आकार साफ नज़र आता है.
3/6

इन चट्टानों को देखकर ऐसा लगता है कि यह एक विशाल मूर्ति परिसर में बदल गई है. इन चट्टानों पर शिव के वाहन नंदी का आकार दिखाई देता है, वहीं अन्य जगहों पर साधुओं और भक्तों जैसी आकृतियां उभरी नजर आती हैं.
4/6

अभी तक इनका कोई भी वैज्ञानिक जवाब नहीं मिला है कि इतने बड़े आकार की आकृतियां कैसे बन गई हैं.कुछ लोग तो इसे प्रकृति की कला मानते हैं और कुछ इसे दिव्य संकेत मानकर श्रद्धा से जोड़ते हैं.
5/6

अब केदारनाथ की यह घटना तीर्थयात्रियों के लिए एक नया रहस्य और आस्था का अनुभव बन चुकी है. जिसके लिए लोग केदारनाथ पहुंच रहें हैं. कई लोगों का कहना है कि यह शिव की उपस्थिति का प्रमाण है.
6/6

ये आकृतियां सिर्फ पत्थर नहीं बल्कि आस्था, इतिहास और प्रकृति की एक अद्भुत कहानी बन चुकी हैं. चाहे यह संयोग हो या चमत्कार, केदारनाथ की ये चट्टानें अब हर गुजरते दिन के साथ और ज्यादा चर्चा में आ रही हैं.
Published at : 23 Nov 2025 12:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























