एक्सप्लोरर
Hindu Nav Varsh 2023: हिंदू नववर्ष कब से शुरू हो रहा है? इस बार क्या है विशेष, यहां जानें
Hindu Nav Varsh 2023: हिंदू नववर्ष का आरंभ चैत्र माह से होता है. हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत पर आधारित है. इस साल विक्रम सांवत 2080 की शुरुआत कई दुर्लभ संयोग में होगी. आइए जानते हैं क्या है खास
हिंदू नववर्ष 2023
1/6

हर बार हिंदूओं का नया साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है. इस बार हिंदू नववर्ष 22 मार्च 2023 से शुरू होगा.
2/6

हिंदू नववर्ष की शुरुआत दो बेहद शुभ योग में हो रही है. 22 मार्च 2023 को शुक्ल और ब्रह्म योग बन रहे हैं. शुक्ल योग को मधुर चांदनी रात की तरह माना गया है, जैसे चांदनी की किरणें स्पष्ट बरसती हैं वैसे ही इस योग में किए कार्य का सफल परिणाम मिलता है. शुक्ल योग 21 मार्च को प्रात 12.42 से 22 मार्च को सुबह 09.18 मिनट तक रहेगा.
Published at : 10 Mar 2023 03:44 PM (IST)
और देखें























