एक्सप्लोरर
Hanuman ji: हनुमान जी के इन मंत्रों में है बड़ी शक्ति, टल जाता है हर बड़ा संकट, बस न करें ये गलती
Hanuman ji,: हनुमान जी कलयुग के सबसे सिद्ध देवता माने जाते हैं. मंगलवार को अगर सच्चे मन से अगर इनके कुछ खास मंत्रों का जाप कर लें तो हर कष्ट दूर होते हैं. आइए जानते हैं बजरंगबली के दुर्लभ मंत्र.
हनुमान जी शक्तिशाली मंत्र
1/6

मंगलवार के दिन बजरंगबली को सिंदूर, चंदन, अक्षत, गुलाब, बेसन के लड्डू या श्रद्धा अनुसार प्रसाद चढ़ाएं. फिर मिट्टी के दीपक में तेल का दीया प्रज्वलित करें और पूर्व में मुख कर रुद्राक्ष की माला से 108 बार बजरंगबली के प्रभावशाली मंत्रों का जाप शुरू करें. अपनी मनोकामना अनुसार मंत्र जाप पूरे होने पर हवन करें. कहते हैं इससे मंत्र सिद्ध हो जाते हैं
2/6

'ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।' - लंबे वक्त से बीमारियों ने घेर रखा है तो मंगलवार के दिन इस मंत्र का नियमित रूप से पाठ करें. कहते इससे असाध्य रोगों का नाश होता है.
Published at : 14 Mar 2023 06:30 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
बिहार
विश्व
इंडिया
साउथ सिनेमा
























