एक्सप्लोरर
Astrology: रास्ते में पड़ी ये चीजें, भूलकर भी न छूए...क्यों यहां जानें
Astrology Tips: रास्ते में पड़ी कई चीजों को छूने या पैर से ठोकर मारने से बचना चाहिए. ये चीजें नकारात्मकता और टोना-टोटके से जुड़ी हो सकती है. यदि आप इन्हें स्पर्श करेंगे तो कई परेशानियां हो सकती है.
टोना-टोटका
1/7

नींबू-मिर्च: रास्ते में नींबू मिर्च का गुच्छा पड़ा होता है. इसे आमतौर पर घर और दुकानों के बाहर बुरी नजर से बचाव के लिए लगाया जाता है. इसमें नेगेटिविटी होती है. यदि आप रास्ते में पड़े नींबू मिर्च को पैर लगाते हैं तो इससे आप नकारात्मकता के शिकार हो सकते हैं और मुसीबत में पड़ सकते हैं.
2/7

बाल के गुच्छे: सड़क पर पड़े बाल के गुच्छे को भी अपशकुन माना गया है. क्योंकि बाल के गुच्छे का संबंध राहु से होता है. इसलिए सड़क पर बाल के गुच्छे दिख जाए तो न ही इसे पैर से ठोकर मारे, न ही लांघें और न ही इसके ऊपर से अपनी गाड़ी पार करें. इससे आपके जीवन में परेशानियां आ सकती है.
Published at : 08 Jan 2023 02:05 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























