एक्सप्लोरर
Dating Tips: फर्स्ट डेट पर जाएं, तो पार्टनर से जरूर पूछ लें ये सवाल
अगर आप पहली बार डेट पर जा रहे हैं, तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, जिससे आपका रिश्ता मजबूत हो और लंबे समय तक चले. इसके लिए कुछ बातों को पहले ही साफ कर लेना चाहिए. यहां जानें उनके बारे में.
फर्स्ट डेट पर ही पूछ लेने चाहिए ये सवाल
1/9

उन्हें जानना- आपके बारे में ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे पहली बार जानने पर लोगों को आश्चर्य होता है?
2/9

रोज़मर्रा के पल- आपके लिए दयालुता से भरा वो कौन सा एक छोटा काम या भाव है, जिसे करके आपका दिन बन जाता है?
3/9

सांस्कृतिक और पारिवारिक व्यवहार- क्या आपकी संस्कृति या परिवार की कोई ऐसा परंपरा या त्यौहार है जिसे आप विशेष रूप से मनाते हैं और एंजॉय करते हैं?
4/9

कैरियर और महत्वाकांक्षाएं- आपके ड्रीम जॉब कौन सी है और इसकी क्या खासियत है, जिससे यह आपके लिए खास है?
5/9

डेटिंग स्टाइल- एक परफेक्ट डेट को लेकर आपके क्या विचार हैं और आप वास्तव में इसे इस तरह से क्यों पसंद करते हैं?
6/9

सिद्धांतों से समझौता- क्या आपके कोई ऐसे विशेष गुण या मूल्य हैं, जिनसे आप किसी के लिए भी समझौता नहीं कर सकते?
7/9

इमोशनल कनेक्शन- आपकी पसंदीदा लव लैंग्वेज क्या है और आप अपने पार्टनर के लिए अपना प्यार और स्नेह कैसे जाहिर करते हैं?
8/9

पिछले अनुभव- क्या आपके पिछले रिश्तों में कोई पैटर्न या व्यवहार है जिससे आप बचने या बदलने की कोशिश कर रहे हैं?
9/9

कम्यूनिकेशन स्टाइल- जब आपकी ज़रूरतों और चिंताओं को जाहिर करने की बात आती है, तो आप किसी रिश्ते में कैसे संवाद करना पसंद करते हैं?
Published at : 21 May 2024 08:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























