एक्सप्लोरर
कुदरती रंगों से जमकर खेलें होली, फूलों से बनाएं रंग बिरंगे गुलाल, फिर बेफिक्र होकर मचाएं धमाल
Safe And Happy Holi 2024: होली पर इस बार नैचुरल रंगों से त्योहार मनाना चाह रहे हैं तो अपने गार्डन के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं फूलों से होली के रंग कैसे बनाएंगे.
होली रंगों से सरोबार हो जाने का त्योहार है और इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं देते हैं. लेकिन कई बार कैमिकल युक्त रंग त्वचा को खराब कर डालते हैं.
1/6

होली रंगों से सरोबार हो जाने का त्योहार है और इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं देते हैं. लेकिन कई बार कैमिकल युक्त रंग त्वचा को खराब कर डालते हैं. ऐसे में लोग हर्बल रंगों से होली खेलना पसंद करने लगे हैं. लेकिन अगर आप इस बार की होली को खुशबूदार और बिलकुल नैचुरल (holi natural colors)बनाना चाह रहे हैं तो आप फूलों से रंग बनाकर होली खेल सकते हैं.
2/6

इन रंगों को बनाने के लिए आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये रंग आपके गार्डन में लगे रंग बिरंगे फूलों से बन जाएंगे. तो चलिए जानते हैं कि आप अपने गार्डन के किन किन फूलों से होली के रंग बना सकते हैं.
Published at : 11 Mar 2024 07:54 PM (IST)
और देखें























