एक्सप्लोरर
Kiara Advani, ने खूबसूरत साड़ी पहन कर धड़काया फैंस का दिल, शेयर की दिलकश तस्वीरें
कियारा आडवाणी (फाइल फोटो)
1/6

Kiara Advani New look: जब कियारा आडवाणी बाहर निकलती हैं, तो वो अपने सबसे फैशनेबल अवतार में निकलती हैं. चाहे कोई भी अवसर हो, कियारा आडवाणी वास्तव में एक फैशनिस्टा है. उनके पास एथनिक वियर की कमी नहीं है.
2/6

जब कियारा को किसी कार्यक्रम या अवसर के लिए तैयार होना होता है, तो कियारा पूरी तरह से ग्लैमरस होती हैं. चाहे लहंगा हो, साड़ी हो या शरारा सेट, उन्होंने हमें दिखाया है कि वो हर स्टाइल को आसानी से कैरी कर लेती हैं. ऐसे ही कल एक आउटिंग के लिए कियारा आडवाणी ने एक बार फिर अपने लुक से फैंस को अपना दीवाना बनाया.
Published at : 26 Jul 2021 05:55 PM (IST)
और देखें























