एक्सप्लोरर
माता-पिता इन तरीकों से बढ़ा सकते हैं बच्चों का कोन्फिडेंस
Confidence Boosting Tips: अगर आपका बच्चा भी हर छोटी-बड़ी बात पर झिझकता है और अपने फैसले नहीं ले पाता तो आप इस तरह बढ़ा सकते हैं उसका आत्मविश्वास.
बच्चे का कोंफिडेंस कैसे बढ़ाएं
1/5

बचपन ऐसा समय है जो जीवन से एकबार जाता है तो फिर लौटकर नहीं आता. बचपन में ही बच्चों की प्रतिभा निखरती है और वे अपने स्कूल, घर या दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच अपने हुनर और अनूठेपन के लिए जाने जाने लगते हैं. ऐसे में ये माता-पिता के लिए एक बड़ी दुविधा है अगर उनके बच्चे के अंदर आत्मविश्वास की कमी हो, लेकिन यहां दिए गए टिप्स अपनाकर वह अपने बच्चे के अंदर कोन्फिडेन्स पैदा कर सकते हैं.
2/5

बच्चे को लेने दें रिस्क- जब बच्चा कोई फैसला लेने ही वाला होता है तो यह सोचकर पीछे हट जाता है कि कहीं उससे कुछ गलती हो गई तो क्या होगा. लेकिन, यह जरूरी है कि बच्चा खुदपर विश्वास करके आगे बढ़े.
3/5

शर्मिंदगी ना आने दें आड़े- बच्चों में इस बात का डर छोटी उम्र से ही आ जाता है कि वे अगर आगे बढ़कर कुछ करेंगे और सही तरह से नहीं कर पाए तो सब उसपर हंसेंगे और उसका मजाक उड़ाएंगे.
4/5

हार और जीत में प्रशंसा- बच्चा अगर कोई कंपीटीशन हार भी जाता है तो उसे इसके लिए बुरा महसूस ना कराएं या डांटे-डंपटे ना. हार और जीत तो लगी रहती है लेकिन अगर माता-पिता हार को कुछ बहुत बुरा कहकर बच्चे को बताते हैं तो वह डरने और घबराने लगता है.
5/5

करते रहें प्रोत्साहित- माता-पिता से मिलने वाला प्रोत्साहन बच्चे को आत्मविश्वास से भर देता है. अगर बच्चा बाकी लोगों के सामने आत्मविश्वास खोने लगता है और किसी प्रतियोगिता में जाने से या स्टेज परफोर्मेंस से डरने लगता है तो आप उसका प्रोत्साहन करना ना छोड़ें.
Published at : 17 Aug 2023 03:25 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट























