एक्सप्लोरर
घर में गलती से भी नहीं घुस पाएंगे बारिश वाले कीड़े, होममेड स्प्रे से चुटकियों में हो जाएगी इनकी छुट्टी
बरसात के दिनों में चारों तरफ हरियाली आती है और खुशहाली भी आती है. चैन के साथ-साथ सूकून का भी एहसास होता है, लेकिन यह मौसम अपने साथ कीड़े को भी लेकर आता है.
बारिश के मौसम में पैदा होने वाले कुछ कीड़े को देखकर डर लगता है, जबकि कुछ कीड़ों से बदबू भी आती है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो ये होममेड स्प्रे आजमा सकते हैं, जिनसे चुटकियों में ही इन कीड़ों की छुट्टी हो जाएगी.
1/7

कीड़ों को घर से दूर रखने के लिए सबसे आसान उपाय नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल है. आप नींबू का रस और बेकिंग सोडा मिलाकर एक बोतल में भर लीजिए. अब घर के कोनों में छिड़काव कर दीजिए. जहां ज्यादा कीड़े दिखते हैं, जैसे रसोई, बाथरूम और बेडरूम में भी छिड़काव करें.
2/7

नीम का तेल बरसात के कीड़ों को भगाने में मदद करता है, क्योंकि यह नैचुरल कीटनाशक है. नीम के तेल में ऐसे तत्व होते हैं, जो कीड़ों को दूर भगाते हैं और उन्हें मारते भी हैं. आप नीम के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरकर घर के अंदर और बाहर के साथ-साथ खासकर उन जगहों पर छिड़क सकते हैं, जहां कीड़े ज्यादा आते हैं.
3/7

कपूर की तेज गंध कीड़ों को दूर रखने में मदद करती है. आप घर के कोनों में कपूर जलाकर रख सकते हैं या कपूर के तेल का उपयोग करके कीड़ों को आसानी से भगा सकते हैं.
4/7

काली मिर्च पाउडर भी कीड़ों को दूर रखने में उपयोगी है. आप एक गिलास पानी में काली मिर्च का पाउडर मिलाकर स्प्रे बोतल में भरकर घर के कोनों और उन जगहों पर छिड़क सकते हैं, जहां कीड़े ज्यादा दिखाई पड़ते हैं.
5/7

नारियल या नीम के तेल में फिनाइल की गोली को पीसकर मिला लें. इसे पानी में मिलाकर कीड़ों वाली जगहों पर छिड़कें. ऐसा दो से तीन दिन लगातार करें. साथ ही, दरवाजों, खिड़कियों, दीवारों में मौजूद दरारें और छिद्रों को सील करें, ताकि कीड़े अंदर न आ सकें.
6/7

लैवेंडर तेल कीड़ों को भगाने का एक प्रभावी नैचुरल उपाय है. यह मच्छरों, खटमल, चीटियों और अन्य कीड़ों को दूर रखने में मदद कर सकता है. साथ ही, कीड़ों के काटने के बाद होने वाली खुजली और सूजन को भी कम करता है.
7/7

प्याज के रस का उपयोग बरसात के कीड़ों को भगाने के लिए किया जा सकता है. प्याज में सल्फर होता है, जो कीड़ों को पसंद नहीं होता. ऐसे में यह नैचुरल कीटनाशक के रूप में काम करता है. आप प्याज को काटकर घर के कोनों, खिड़कियों के पास और अन्य जगहों पर रखें, जहां कीड़े आते हैं.
Published at : 01 Jul 2025 12:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
























