Delhi MCD Bypolls Result: दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में सभी 12 वार्डों के नतीजे आए सामने, 7 पर BJP तो 3 पर AAP की जीत
Delhi MCD By-Election Result 2025 Highlights: दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में उपचुनाव के नतीजे फाइनल हो गए हैं. बीजेपी ने सात वार्ड पर तो AAP ने तीन पर जीत हासिल की. कांग्रेस को एक वार्ड मिला है.
LIVE

Background
दिल्ली नगर निगम (MCD) उपचुनाव में सभी 12 वार्डों के नतीजे सामने आ गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार सुमन कुमार गुप्ता ने चांदनी चौक वार्ड, अनीता जैन ने शालीमार बाग बी वार्ड और कांग्रेस उम्मीदवार ने संगम विहार ए वार्ड से जीत हासिल की. एमसीडी के 12 वार्ड में हुए उपचुनाव के लिए सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 10 मतगणना केंद्रों पर मतों की गिनती शुरू हुई.
सुमन कुमार गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हर्ष शर्मा को 1,182 मतों के अंतर से हराया. अनीता जैन ने शालीमार बाग बी वार्ड से जीत हासिल की, जहां से पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता निगम पार्षद थीं.
30 नवंबर को हुआ था मतदान
उपचुनाव के लिए 30 नवंबर को जिन 12 वार्ड में मतदान हुआ था, उनमें से नौ पर पहले भाजपा और बाकी पर आप के निगम पार्षद थे. दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं. मतगणना के लिए कंझावला, पीतमपुरा, भरत नगर, सिविल लाइंस, राउज एवेन्यू, द्वारका, नजफगढ़, गोल मार्केट, पुष्प विहार और मंडावली में 10 केंद्र बनाए गए हैं.
दिल्ली पुलिस के करीब 1,800 कर्मियों और अर्द्धसैनिक बलों की 10 कंपनियों को मतगणना के लिए तैनात किया गया है. लगभग 700 कर्मियों को मतगणना के लिए तैनात किया गया है और उम्मीदवारों व उनके अधिकृत मतगणना एजेंट के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. उपचुनावों में मतदान 38.51 प्रतिशत रहा था, जबकि 2022 में एमसीडी के 250 वार्ड पर हुए चुनाव में मतदान प्रतिशत 50.47 था.
MCD By Election Result Live: सभी 12 वार्डों के नतीजे सामने
MCD के 12 वार्डों के उपचुनाव में बीजेपी ने 7 सीटें जीती हैं जबकि आम आदमी पार्टी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है. 1 वार्ड कांग्रेस को मिला है. वहीं, एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी के पास है.
1. विनोद नगर—सरला चौधरी बीजेपी
1769 वोटों से जीती
2.द्वारका बी—बीजेपी
मनीषा देवी ने 9100 वोटों से जीत दर्ज की
3. अशोक विहार— बीजेपी
वीना असीजा 405 मतों से जीतीं
4. ग्रेटर कैलाश— बीजेपी
अंजुम मंडल ने 4165 मतों से जीत दर्ज कीॉ
5. दिंचाऊं कला— बीजेपी
रेखा रानी ने 5637 मतों से जीत दर्ज की
6. चांदनी महल— निर्दलीय
मोहम्मद इमरान 4592 वोटों से जीते
7. मुंडका— आम आदमी पार्टी
अनिल ने 1577 मतों से जीत दर्ज की
8. संगम विहार ए— कांग्रेस
सुरेश चौधरी ने 3628 मतों से जीत दर्ज की
9. शालीमार बाग बी— बीजेपी
अनीता जैन ने सबसे ज्यादा 10101 मतों से जीत दर्ज की.
10. दक्षिण पुरी— आम आदमी पार्टी
राम स्वरूप कनौजिया ने 2262 मतों से जीत दर्ज की
11. चांदनी चौक— बीजेपी
सुमन कुमार गुप्ता ने 1182 मतों से जीत हासिल की
12. नारायणा— आम आदमी पार्टी
राजन अरोड़ा ने 148 मतों से जीत दर्ज की.
MCD By Election Result Live: अशोक विहार में भी बीजेपी की जीत
अशोक विहार से BJP 405 मतों से जीती. बीजेपी अबतक कुल 5 सीट जीत चुकी है. ग्रेटर कैलाश से बीजेपी के अंजुम मंडल 4065 मतों से जीती.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















