एक्सप्लोरर
दीवार के रंगों के साथ इस तरह से मैच करें पर्दे, घर की खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
आइए जानते हैं कैसे आप दीवारों के रंगों के साथ पर्दों का मिलान करके अपने घर की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं.
घर को सजाना मतलब सिर्फ फर्नीचर नहीं, हर छोटी चीज का भी ख्याल रखना होता है. पर्दे भी आपके घर की सजावट में बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. सही पर्दे लगाने से घर का लुक बदल जाता है.आज हम देखेंगे कि दीवारों के रंग के साथ पर्दों को कैसे मिलाएं ताकि घर और भी खूबसूरत दिखे.
1/5

रंग का मिलान : अपने घर की दीवारों के रंगों को देखें और उसी के अनुसार पर्दे के रंगों का चयन करें. अगर दीवारें हल्के रंग की हैं, तो आप गहरे रंग के पर्दे चुन सकते हैं जो दीवारों के रंग को उभारे.
2/5

पैटर्न और डिज़ाइन: दीवार पर अगर कोई पैटर्न या डिज़ाइन है, तो पर्दों में सिंपल लुक चुनें जिससे वह ज्यादा भीड़भाड़ न लगे. वहीं, अगर दीवारें सादी हैं, तो आप पर्दों में थोड़े पैटर्न या डिज़ाइन का चुनाव कर सकते हैं.
Published at : 26 Apr 2024 09:17 AM (IST)
Tags :
Home Tipsऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट

























