गुप्त रोमांस में प्रेमी पर घातक हमला
प्यार की वो कहानी जब से शुरु हुई थी- इसमें सब कुछ गुप्त था. प्रेमी और प्रेमिका दोनों ही शादीशुदा थे...लिहाजा वो जब भी मिलते थे तो छुपकर ही मिलते थे. न्यू यीअर के मौके पर भी दोनों गुप्त रोमांस की डेट पर मिले...और फिर बंद कमरे के अंदर जो हुआ उसकी डरावनी तस्वीरों ने कोहराम मचा दिया....देखिए पिया बाबू की शिकारी लैला की ये कहानी....जिसके खुलासे ने सारे शहर में फैला दी है सनसनी..31 दिसंबर की रात...जब लोग नए साल के स्वागत की तैयारी कर रहे थे...मुंबई के सांताक्रुज इलाके में एक औरत हाथो में चाकू लिए मुस्करा रही थी. घडी ने बारह बजाए और नए साल के आगमन के साथ ही वो औरत खुशी से नाचने लगी. लेकिन ये खुशी सिर्फ नए साल की नहीं थी...ये खुशी थी उसके इंतकाम की...इंतकाम भी ऐसा कि जिसने भी इसकी कहानी सुनी वही सन्न रह गया...




































