एक्सप्लोरर
Home Tips Gallery: किचन में बस गया कीड़ों का डेरा तो आजमाएं ये हैक्स, फिर आप भी ढूंढते रह जाएंगे
Kitchen Tips: किचन को महिलाओं का महल कहा जाता है, जिसकी साफ-सफाई को लेकर वे अक्सर परेशान रहती हैं.
किचन में खाने का सामान बनने के कारण अक्सर गंदगी रह जाती है. दरअसल, किचन में कितनी भी सफाई क्यों न की जाए, लेकिन वहां थोड़ी-बहुत गंदगी बाकी रहती है. इसकी वजह से किचन में कीड़े पनपने लगते हैं. आइए आपको ऐसे ट्रिक्स बताते हैं, जिन्हें आजमाने के बाद कीड़े आपकी किचन के आसपास नजर नहीं आएंगे.
1/4

किचन में कीड़े पनपने का सबसे बड़ा कारण यह है कि वहां अक्सर तेल, खाने के सामान के टुकड़े और नमी रहती है. अगर आप बाहर से सफाई कर भी देती हैं तो भी ड्राअर में कीड़े रह ही जाते हैं.
2/4

आप जब भी किचन में कोई सामान रखें तो उनमें नमी बिल्कुल भी न रहने दें. इसके लिए बर्तनों को बिना पोंछे नहीं रखना चाहिए. दरअसल, नमी की वजह से ही कीड़े ज्यादा पनपते हैं.
Published at : 18 Jun 2024 07:23 PM (IST)
Tags :
Home Tipsऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























