एक्सप्लोरर
Home Tips: कैसे साफ करें इंडक्शन स्टोव कि न हो खराब, इन तरीकों से नहीं होगी कोई दिक्कत
Kitchen Tips: आजकल हर घर में इंडक्शन स्टोव मिल जाता है, लेकिन इसे साफ करना मुश्किल होता है. ऐसे में ये टिप्स आपके बेहद काम आएंगे.
किचन में खाना बनाने के लिए अब तमाम तरह के एपलाइंसेस आते हैं, जिनमें इंडक्शन स्टोव भी शामिल है. यह इतना ज्यादा कारगर साबित होने लगा है कि लगभग हर घर में इंडक्शन स्टोव मिल जाता है. इस पर खाना बनाना आसान होता है, लेकिन इसे साफ करने में दिक्कत होती है, क्योंकि इसके खराब होने का खतरा रहता है. आइए आपको ऐसे टिप्स बताते हैं, जिससे इंडक्शन स्टोव चुटकियों में साफ होगा.
1/4

विनेगर की मदद से आप इंडक्शन को चमका सकती हैं. सबसे पहले आपको सूखे कपड़े से इंडक्शन को पोंछना है. इसके बाद गंदी जगहों पर विनेगर-पानी का कॉम्बिनेशन छिड़क दीजिए. कपड़े से दोबारा रगड़ेंगी तो वह हिस्सा चमक उठेगा.
2/4

बेकिंग सोडा की मदद से भी इंडक्शन स्टोव साफ किया जा सकता है. आपको हल्के गरम पानी में बेकिंग सोडा मिलाना है. इससे इंडक्शन स्टोव अच्छी तरह साफ हो जाएगा.
Published at : 06 Jul 2024 09:55 PM (IST)
Tags :
Home Tipsऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























