एक्सप्लोरर
छुट्टियों में बाहर जा रहे हैं, तो पौधों के लिए गर्मी में करें ये उपाय, आने के बाद मिलेगा हरा-भरा
गर्मियों में पौधे जल्दी सूख सकते हैं, खासकर जब आप छुट्टी पर बाहर जा रहे हैं तो जानें कैसे इन आसान तरीके से आपके पौधे हरे-भरे रख सकते हैं.
गर्मी के मौसम में पौधों को ज्यादा पानी और देखभाल की जरूरत होती है, और अगर हम बाहर होते हैं तो पौधे सूखने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए, जब आप छुट्टी पर जाएं तो अपने पौधों की देखभाल के लिए कुछ खास उपाय करना जरूरी है.
1/5

अगर आप घर से एक हफ्ते के लिए बाहर जा रहे हैं तो पौधों को पानी देने के लिए प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल करें. बोतल के ढक्कन में एक छोटा छेद करें और उसे गमले के ऊपर उलटा लटका दें. इससे पानी धीरे-धीरे मिट्टी में जाएगा और पौधे स्वस्थ रहेंगे. मिट्टी को थोड़ा ढीला कर दें, इससे वह अधिक पानी सोखेगी. इस सरल तरीके से आपके पौधे हमेशा तरोताजा रहेंगे.
2/5

अगर आप घर से बाहर जा रहे हैं, तो जूट का बोरा पौधों को पानी देने में मदद कर सकता है. जूट के बोरे को छोटे टुकड़े में काटकर पौधे की जड़ों के चारों ओर बिछा दें और उसे गीला कर दें. यह लंबे समय तक नमी बनाए रखेगा.
Published at : 12 May 2024 07:15 AM (IST)
Tags :
Home Tipsऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड























