एक्सप्लोरर
Small Home Tips : छोटे घर को बड़ा दिखाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
अगर आपका घर छोटा है और आप उसे बड़ा दिखाना चाहते हैं, तो यहां कुछ आसान टिप्स दिए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने छोटे स्पेस को बड़ा बना सकते हैं.
फर्नीचर को दीवार से थोड़ा दूर रखें और कमरे के बीच में कुछ जगह खाली छोड़ें. इससे कमरा ज्यादा बड़ा और खुला लगेगा.
1/5

हल्के रंग का इस्तेमाल करें: हल्के और उजले रंग की दीवारें और फर्श जगह को बड़ा और हवादार दिखाते हैं. पेस्टल शेड्स जैसे कि हल्का नीला, हरा, और बेज इसके लिए अच्छा होता हैं.
2/5

मल्टीफंक्शनल फर्नीचर का प्रयोग करें: फोल्डेबल या मल्टीफंक्शनल फर्नीचर जैसे कि सोफा-कम-बेड, या बेड के नीचे स्टोरेज वाले बेड, स्पेस को बचाते हैं और घर को साफ-सुथरा रखने में मदद करते हैं.
3/5

बड़े शीशे लगाएं: बड़े दर्पण या शीशे लगाने से कमरे में प्रकाश की मात्रा बढ़ती है और यह जगह को और बड़ा दिखाने में मदद करता है.
4/5

दीवारों का सही इस्तेमाल करें: दीवारों पर वर्टिकल शेल्व्स लगाएं जो फर्श पर जगह घेरने की बजाय ऊपरी स्पेस का उपयोग करते हैं. यह तकनीक कमरे को खुला और व्यवस्थित दिखाती है.
5/5

अच्छी तरह से रोशनी का इंतज़ाम करें: प्राकृतिक रोशनी का अधिक उपयोग करें और स्मार्ट लाइटिंग सोल्यूशंस जैसे कि छोटे लैम्प और एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल करें जो स्पेस को बड़ा दिखाने में मदद करते हैं.
Published at : 12 Apr 2024 06:48 AM (IST)
Tags :
Home Tipsऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























