एक्सप्लोरर
How To Clean Silver Utensils: काली पड़ गई है घर की चांदी? इन 5 आसान घरेलू नुस्खों से चुटकियों में आएगी नई जैसी चमक
Why Silver Turns Black: घर में रखी चांदी के बर्तन काली पड़ जाती है. चलिए आपको बताते हैं कि आप इनको कैसे और किन घरेलू नुस्खों की मदद से आप साफ कर सकते हैं.
चांदी के बर्तन भारतीय घरों में परंपरा और शुद्धता की पहचान माने जाते हैं. पूजा से लेकर खाने की चीजें रखने तक इनका खूब इस्तेमाल होता है. लेकिन समय के साथ इनकी चमक फीकी पड़ने लगती है और ये काले दिखने लगते हैं.
1/6

असल में चांदी हवा में मौजूद सल्फर के संपर्क में आकर काली पड़ती है. नमी, खुली हवा और सही तरीके से स्टोर न करने पर यह प्रक्रिया और तेज हो जाती है, जिससे चांदी पर काली परत जमने लगती है.
2/6

चांदी साफ करने का सबसे असरदार तरीका है बेकिंग सोडा और एल्युमिनियम फॉयल. एक गहरे बर्तन में एल्युमिनियम फॉयल बिछाकर उस पर चांदी रखें, बेकिंग सोडा डालें और ऊपर से गर्म पानी डाल दें. कुछ ही मिनटों में काली परत उतरने लगेगी.
Published at : 26 Jan 2026 10:20 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
इंडिया
टेलीविजन


























