एक्सप्लोरर
भारत के इन शहरों की हवा में नहीं घुला है जहर, दिल्ली से 17 गुना साफ हवा में सांस ले रहे लोग
सीपीसीबी ने देश के सबसे साफ हवा वाले शहरों की सूची को इस दौरान शेयर किया है. इन शहरों का AQI दिल्ली से 17 गुना तक कम है जो कि सांस लेने के लिए बेहद अच्छा है.
दिल्ली इस वक्त प्रदुषण की गहरी मार झेल रहा है. दिल्ली वाले जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं और जहरीला पानी पी रहे हैं. कई इलाकों में AQI करीब 400 है जो बेहद गंभीर स्थिति है. लेकिन सीपीसीबी ने देश के सबसे साफ हवा वाले शहरों की सूची को इस दौरान शेयर किया है.
1/5

देश में सबसे सुरक्षित तमिलनाडु का रामनाथपुरम शहर है जिसकी हवा सबसे साफ है. इस शहर का AQI करीब 28 है.
2/5

दूसरा शहर जो भारत में सबसे साफ हवा वाला है वो है मेघालय का शिलॉन्ग. इस शहर का AQI 32 है. यहां ताजा हवा के साथ हरियाली भी है जो इसकी मुख्य वजह है.
Published at : 30 Oct 2024 05:45 PM (IST)
और देखें

























