एक्सप्लोरर
Diwali 2023: पटाखे जलाते वक्त अगर आंख में लग जाए चोट तो करें ये काम
दिवाली की आतिशबाजियों के बीच खुद को इस तरह से रखें सुरक्षित ताकि आपकी आंखों में किसी भी तरह की चोट न लग पाए.
दिवाली 2023
1/6

दिवाली की बात ही कुछ अलग होती है. रोशनी का यह त्योहार पूरे देश में एक खास अंदाज में मनाया जाता है. खासकर दिलवालों की दिल्ली में दिवाली का माहौल देखने लायक होता है. इस त्योहार में ढेर सारी मिठाई, रंगोली, फैशन, दीपक, दिया के साथ आतिशबाजी से भरपूर होता है. लेकिन इस दौरान हमें इस बात का ध्यान देना है कि जब हम आतिशबाजी कर रहे हैं तो हमें सावधान रहने की जरूरत ताकि हमारी आंखों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचे. दिवाली में ऐसे कई मामले आते हैं जब ज्यादातर लोगों को आंखों में चोट लग जाती है. इस दिवाली आपके लिए लाए हैं खास टिप्स जिसके जरिए आप आतिशबाजी के अपनी आंखों को सुरक्षित रख सकते हैं.
2/6

पर्यावरण के अनुकूल पटाखे चुनना, सुरक्षात्मक चश्मा पहनना, सुरक्षित दूरी बनाए रखना और बच्चों की बारीकी से निगरानी करना आवश्यक सावधानियां हैं जो आंख से संबंधित दुर्घटनाओं के जोखिम को काफी कम कर सकती हैं.अगर दिवाली की पटाखों से चोट लग भी गई है तो पैनिक न करें. शांत रहें. जितना संभव हो शांत रहने में ही भलाई है. घबराहट से स्थिति बिगड़ सकती है. इसलिए गहरी सांस लें और संयम बनाए रखें.
Published at : 02 Nov 2023 07:03 PM (IST)
और देखें
























