एक्सप्लोरर
Cough Syrup: बच्चों को कफ सीरप देने से पहले जरूर चेक कर लें ये चीजें, हो सकता है जानलेवा
मौसम बदलते ही बच्चे की तबीयत खराब होने लगती है. कई बार खांसी-सर्दी होना आम बात है. अक्सर खांसी-सर्दी होते ही बच्चे को कफ सिरप देने लगते हैं. अगर आप भी ऐसा कुछ करते हैं तो इन बातों का खास ख्याल रखें.
सर्दी होने पर बच्चे के गर्दन के हिस्से में काफी ज्यादा कफ बनने लगता है. इसे ठीक करने के लिए अक्सर माता-पिता खांसी की दवा देते हैं. लेकिन आपको बता दें कि खांसी की सिरप देने के दौरान इन महत्वपूर्ण बातों का खास ख्याल जरूर रखें.
1/5

जब भी बच्चे को कफ सिरप दें तो एक बात जरूर देखें कि सिरप के आगे डी शब्द न लिखा हो. डॉक्टर के मुताबिक इसमें डी का मतलब होता है डेक्स्ट्रोमीथोफैन होता है. यह एक कफ सप्रेसेंट है. 5 साल से छोटे बच्चे को इस तरह की कफ सीरप नहीं दे सकते हैं.
2/5

कफ सीरप बच्चे को इस तरीके से खिलाएं ताकि बच्चे के छाती में कफ न अटके वरना इससे खांसी और भी ज्यादा बढ़ सकती है और बच्चे के निमोनिया का खतरा बढ़ जाएगा.
Published at : 30 Jul 2024 07:03 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























