एक्सप्लोरर
अपनी ब्यूटी रूटीन में नीम को करें शामिल, गजब के मिलेंगे फायदें
नीम के लाभ
1/7

नीम का इस्तेमाल कई समय से हमारे भारत में औषधीय गुण की तौर पर कई रोगों का इलाज करने के लिए किया जाता है. सबसे अच्छी बात यह है कि इसका इस्तेमाल आप त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके उपयोग के बारे में.
2/7

इवन स्किन टोन के लिए: नीम के पत्तियों के पाउडर को कच्चे दूध के साथ मिक्स कर के चेहरे पर लगाएं. सूखने के बाद इसे ठंडा पानी से धोलें. सप्ताह में एक बार इसक इस्तेमाल करें आपकी त्वचा में नेचुरल निखार आने लगेगा.
3/7

मुंहासों को दूर करने के लिए: नीम की पत्तियों का अर्क खून साफ करता है, जिसके कारण मुंहासे नहीं आ पाते. सबुह के समय खाली पेट में आधे गिलास पानी में दो चम्म्च नीम का अर्क लेकर पीएं.
4/7

ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स दूर करने के लिए: एक चम्मच नीम की पत्तियों का पाउडर ले कर इसे एक चम्मच बेसन और एक बड़े चम्मच खट्टी दही के साथ मिक्स कर लें और इसे चेहरे पर लगाएं. सूखने पर गीले काॅटन से इसे साफ कर लें.
5/7

त्वचा संक्रमण के लिए: नीम के एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण आपकी त्वचा की रक्षा करते हैं. नीम की पत्त्तियों को पीसकर इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें.
6/7

दाग धब्बों के निशान हल्के करने के लिए: नीम की 10 ताजी पत्तियों को गुलाबजल के साथ पीस लें और इसे मुल्तानी मिट्टी के साथ मिक्स करके लगाएं. अब इसे गोल गोल डायरेक्शन में मसाज करें और धोलें.
7/7

एंटी-एजिंग के लिए: नीम और फ्रेश एलोवेरा जेल को मिलाएं और इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाएं. इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें फिर त्वचा की मालिश करते हुए ठंडे पानी से चेहरे को धोलें.
Published at : 11 Jun 2022 12:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























