एक्सप्लोरर
बदलते मौसम में बच्चों के बुखार पर ये गलती बिल्कुल ना करें, जानिए बुखार से बचने के लिए जरूरी टिप्स
छोटे बच्चे अपने इम्यून सिस्टम की वजह से मौसम के बदलाव को जल्दी नहीं सह पाते और इस दौरान उन्हें अक्सर बुखार, सर्दी, खांसी और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो जाती हैं.
बदलते मौसम में बच्चों की सेहत का खास ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. छोटे बच्चे अपने इम्यून सिस्टम की वजह से मौसम के बदलाव को जल्दी नहीं सह पाते और इस दौरान उन्हें अक्सर बुखार, सर्दी, खांसी और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो जाती हैं. ऐसे में पैरेंट्स अक्सर घबराकर कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिनसे बच्चे की तबीयत और भी बिगड़ सकती है. इसलिए इस मौसम में बच्चों का ध्यान रखना और सही तरीके से उनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है. ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि बदलते मौसम में बच्चों के बुखार के दौरान होने वाली आम गलतियों और उनसे बचने के आसान उपाय क्या हैं.
1/6

कई लोग सोचते हैं कि बुखार में ठंडी चीजें जैसे शरबत या आइसक्रीम देना सही रहेगा. लेकिन यह गलत है. बच्चों को हल्का गर्म पानी या हल्का सूप पिलाना बेहतर होता है. इससे उनकी बॉडी डिहाइड्रेट नहीं होती और बुखार जल्दी कम होता है.
2/6

बच्चे को बुखार होने पर कई पेरेंट्स डर के मारे तुरंत एंटीबायोटिक्स दे देते हैं. यह बहुत बड़ी गलती है. हर बुखार में एंटीबायोटिक्स की जरूरत नहीं होती और यह दवा बच्चे की सेहत पर बुरा असर भी डाल सकती है. इसलिए बुखार आने पर सबसे पहले डॉक्टर से सलाह लें.
Published at : 01 Nov 2025 10:10 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट























