एक्सप्लोरर
सेहत के लिए वरदान से कम नहीं हैं ये कड़वी चीजें, ज्यादातर लोग कर देते हैं इग्नोर
मीठा, नमकीन, खट्टा तो सभी खाना पसंद करते हैं, लेकिन जैसे ही कड़वे फूड्स का जिक्र आता है तो खाने से मन ही हट जाता है. ऐसा हो भी क्यों नहीं, क्योंकि ये टेस्ट के अनुसार नहीं होते हैं.
ये फूड्स भले ही आपके मुंह का स्वाद न बढ़ाएं, लेकिन ये हेल्थ के लिए काफी अच्छे होते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ फूड्स के बारे में जो टेस्ट में कड़वे होने के बाद भी सेहत के लिए फायदेमंद साबित होते हैं.
1/6

करेला एक कड़वी सब्जी है, लेकिन ये बाॅडी के लिए कई स्वास्थ्य लाभों से भरी हुई है. करेला बाॅडी में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है. इसके साथ ही वजन कम करने, आंखों की रोशनी को बेहतर करने में भी सहायक होता है. करेला का इस्तेमाल सब्जी, सूप या जूस के रूप में किया जा सकता है. इसका आचार भी बनाया जा सकता है.
2/6

घर में मसाले के डिब्बे में पाए जाने वाले ये पीले रंग के छोटे दाने सेहत के लिए बहुत फादयेमंद होते हैं. मेथी दाना ब्लड शुगर कंट्रोल करने के साथ बाॅडी में कोलेस्ट्राॅल कम करने, डाइजेशन सिस्टम को बेहतर करने में मदद करता है. मेथी दाना का इस्तेमाल सब्जी, दाल या सूप में किया जा सकता है. मेथी दाना का पाउडर भी बनाया जा सकता है, जिसका पानी में मिलाकर सेवन कर सकते हैं.
Published at : 12 Jun 2025 12:47 PM (IST)
और देखें


























