एक्सप्लोरर
Diwali 2023: दिवाली से पहले कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 खौफ, कुछ ऐसे हैं इसके लक्षण
दुनियाभर में तबाही मचाने वाला कोरोनावायरस अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. बीतते सालों के साथ इस नया-नया रूप दुनिया के सामने आता है.

नया कोविड वैरिएंट
1/6

कोरोना के नए-नए वेरिएंट के बारे में पढ़ते और सुनते हैं. इन दिनों एक बार फिर से कोविड का नया वेरिएंट JN.1 दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब साइंटिस्ट के लिए यह चिंता का विषय बन गया है कि यह कभी खत्म होगा कि भी नहीं या यह समय-समय पर अपना रूप बदलेगा. कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 को लेकर साइटिंस्ट काफी टेंशन में है क्योंकि उनका कहना है कि यह वेरिएंट्स बाकी के वेरिएंट्स से काफी ज्यादा संक्रामक है. सिर्फ इतना ही नहीं यह हमारी इम्युनिटी के लिए काफी ज्यादा खतरनाक है.
2/6

JN.1 कोरोना का नया वेरिएंट है. इन दिनों तबाही मचा हुआ है.
3/6

JN.1 वेरिएंट को काफी ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है. नया कोविड वेरिएंट BA.2.86 की फैमिली से निकला है. JN.1 वेरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में 41 म्यूटेशन हुए हैं. अब तक जितने भी वेरिएंट मिले है उसमें उतना ज्यादा बदलाव नहीं दिखे जितना इस वेरिएंट में दिखे.
4/6

JN. 1 वेरिएंट के लक्षण पुराने वेरिएंट्स से मिलते हैं. जैसे- ठंड लगकर बुखार आना. सीने में दर्द गोना. सांस लेने में दिक्कत. गले में खराश और दर्द
5/6

शरीर में दर्द होना, सिरदर्द और नाक बंद होना, उल्टी और मतली, टेस्ट या स्मेल न आना
6/6

जो एक्सबीबी.1.5 और एचवी.1 के वेरिएंट से कई गुना ज्यादा खतरनाक है. सार्स-कोव-2 वैरिएंट जेएन.1 (JN.1) इंग्लैंड, फ़्रांस, आइसलैंड समेत अमेरिका जैसे देशों में तेजी से फैल रहा है. कोरोना का नए वाले वेरिएंट का पता सबसे पहले 25 अगस्त को लक्जमबर्ग में चला था. जिसके बाद बाकी देशों में इसके स्ट्रेन पाए गए. सबसे परेशान करने वाली बात यह है कि जिन लोगों को न्यू वेरिएंट अपना शिकार बना रही है उन्हें कोविड वैक्सीन का असर पर भी नहीं हो रहा है. भारत में अब तक इस वेरिएंट से पीड़ित एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है.
Published at : 09 Nov 2023 06:57 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
मूवी रिव्यू