एक्सप्लोरर
Diwali 2024: पटाखे से हाथ जल जाए तो तुरंत करें ये काम, नहीं तो हो सकता है खतरनाक
दीवाली रोशनी, पटाखों और खुशियों को त्योहार है. दीवाली बाकी दूसरे त्योहारों से काफी ज्यादा अलग है. इस दिन बच्चे हो या बड़े जमकर खूब सारे पटाखे फोड़ते हैं. इस दौरान कुछ खास बातों का जरूर रखें ख्याल.
दिवाली के दौरान पटाखों से होने वाली चोटें कई सालों से आम बात रही हैं. लेकिन पटाखों के बारूद के विस्फोट के कारण होने वाली चोटों का यह अनोखा पैटर्न हाल ही में देखा गया है. ऐसे मामलों में कई बार बात काफी ज्यादा गंभीर हो सकती है. जिसमें आंखों और अंगों की चोटों से जुड़ी बड़ी थर्मल जलन होती है.
1/6

जले हुए जगह पर पहले बर्फ लगाएं: दर्द और सूजन को कम करने के लिए कम से कम 20 मिनट तक जले हुए स्थान पर ठंडा पानी डालें. अगर आपके पास तुरंत बहता पानी नहीं हैं. तो आप जूस, बीयर या दूध जैसे किसी भी ठंडे तरल पदार्थ का इस्तेमाल कर सकते हैं.
2/6

जले हुए जगह को ढकना:जिस जगह जला है उसे जगह को कुछ देर ठंडा करें उसके बाद उसे साफ करें. कीटाणुरहित, गैर-फुलाए हुए ड्रेसिंग से ढक दें. क्षेत्र को साफ रखने और दर्द को कम करने के लिए आप क्लिंग फिल्म या प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Published at : 29 Oct 2024 03:08 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
इंडिया























