एक्सप्लोरर
वजन कम करने का टारगेट है तो रोज खाइए पपीता, हफ्ते भर में दो किलो घट जाएगा वेट
Weight Loss Papaya: पपीता कम कैलोरी वाला ऐसा फल है जिसमें ढेर सारा पानी और फाइबर मौजूद है. जो लोग जल्दी वेट लूज करना चाहते हैं उनको पपीते को अपनी डेली डाइट में शामिल करना चाहिए.
पपीता खाकर घटा सकते हैं वजन
1/6

यूं तो सेहतमंद रहने के लिए फल खाने को हमेशा तवज्जो दी जाती रही है लेकिन सीजनल और ताजे फल बहुत फायदा करते हैं. पपीता ऐसा ही एक फल है जिसमें कैलोरी कम होने के साथ साथ ढेर सारा पोषण होता है. अगर किसी को अपने बढ़ते वजन पर कंट्रोल करना है तो उसे डाइट में रोज पपीता एड करना चाहिए.
2/6

इससे ना केवल उसके बढ़ते वजन पर कंट्रोल होगा बल्कि साथ ही मोटापा तेजी से घटेगा. जी हां पपीता वेट लूज करने के लिए एक शानदार फल माना गया है. चलिए जानते हैं कि पपीते की मदद से कैसे वजन पर कंट्रोल किया जा सकता है.
Published at : 28 Sep 2023 02:55 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड

























