एक्सप्लोरर
Myth vs Fact: सफेद बाल तोड़ने से काले बाल भी होने लगते हैं सफेद?
सफेद बाल तोड़ने से... काले बाल भी तेजी से सफेद होने लगते हैं? आज हम ग्रे हेयर से जुड़ी इस दिलचस्प सवाल के जवाब देने की कोशिश करेंगे.
सफेद बालों से जुड़े मिथ
1/6

कहते हैं न हर चीज का एक सही वक्त होता है. बेवक्त कोई भी चीज आंख में खटकती है. ठीक उसी तरह कम उम्र में ही आपको अपने सिर पर सफेद बाल दिख जाए तो वह आंख में खटकने लगती है. ग्रे हेयर देखते ही अधिकतर लोग उसे छिपाने की कोशिश करते हैं नहीं तो उसे तोड़कर हटा देते हैं.
2/6

अधिकतर लोग सफेद बाल दिखते ही उसे तोड़कर हटाना ही ठीक समझते हैं. लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि अक्सर हम अपने आसपास में सफेद बाल से जुड़ी एक दिलचस्प बात सुनते है कि अरे सफेद बाल को तोड़ना मत या उसे कैची से मत हटाओ क्यों कि बाल और तेजी से सफेद होने लगेंगे.
Published at : 29 Jan 2024 07:39 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























