एक्सप्लोरर
होठों पर भी पड़ता है धूप औऱ गर्मी का असर..इन नेचुरल तरीकों से होठों को बनाएं गुलाबी और सॉफ्ट
गर्मियों में अगर आपके होंठ ड्राई होने लगते हैं और होठों की खूबसूरती छिन जाती है, तो हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं जिसे आप ब्यूटी रूटीन में शामिल करेंगे तो आपके होंठ गुलाबी और मुलायम बन सकते हैं.
होंठ के कालेपन को कैसे दूर करें
1/6

गर्मियों में ड्राई लिप्स की भी समस्या हो जाती है. कभी-कभी तो होंठ में दरार भी आ जाती है. इसके लिए आप हल्दी और दूध का पेस्ट होठों पर लगाएं. हल्दी और दूध दोनों में ही ऐसे गुण होते हैं जो स्किन को मॉइश्चर देते हैं और रंगत भी निखर में मदद करते हैं.
2/6

बदरंग और ड्राई लिप्स से छुटकारा पाने के लिए आप नींबू और शहद को भी होठों पर लगा सकते हैं.नींबू में जहां स्किन लाइटिंग गुण होता है, वहीं शहद मॉइश्चर देने का काम करती है. दोनों ही चीजों को मिलाकर होठों पर लगा लें और कुछ देर के बाद होठों को गीले कपड़ों से साफ कर लें.
Published at : 21 Jun 2023 05:30 PM (IST)
और देखें























