एक्सप्लोरर
धूल से क्यों होती है एलर्जी और जानें इसके पीछे का कारण और बचाव का तरीका
Dust Mite Allergy: धूल से एलर्जी नहीं होती है बल्कि धूल में मौजूद डेड माइट और उनके गंदगी में मौजूद प्रोटीन से होती है.
एलर्जी एक आम समस्या है जिससे किसी न किसी को सामना करना पड़ता है. इससे इम्युनिटी सिस्टम भी कमजोर हो जाती है. कई लोगों को धूल-मिट्टी के कारण एलर्जी की समस्या होती है.
1/5

धूल-मिट्टी से होने वाली एलर्जी कई तरह के होते हैं. धूल के कण खुद एलर्जी नहीं होते है बल्कि इसमें मौजूद डेट माइट के कारण एलर्जी होते हैं.
2/5

डस्ट माइट एलर्जी तब होती है जिसके कारण प्रोटीन को सांस के रास्ते शरीर के अंदर चली जाती है. हिस्टामाइन के कारण शरीर में एलर्जी प्रतिक्रिया होती है.
Published at : 21 Jun 2024 08:35 PM (IST)
और देखें
























